After winning the first two series, there is no doubt that the momentum is with India. But if the West Indies team were going to challenge the hosts in any format, it would definitely be in the T20s. Overall the three match T20 series might just be the most exciting competition of the tour and it will be interesting to see who draws first blood.
टी-20 सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं होंगे. रोहित शर्मा पर एक युवा टीम का जिम्मा होगा, जो इस बार बिना कोहली और धोनी के खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने अब तक 8 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत को 5 में हार मिली है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा.ऐसे में विराट के सामने वेस्टइंडीज चुनौती देगी । आइये जानते हैं पहले टी 20 में किसका पलड़ा है भारी